Patna : पटना नगर निगम की बैठक में भारी हंगामा, कुर्ते फाड़े गये, मेयर के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा

Spread the love

मेयर द्वारा दागी कंपनी को ठेका देने की कोशिश की गई  तो शुरु हुआ बवाल

पटना : पटना नगर निगम की बैठक में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ। पटना नगर निगम की नवमी साधारण बैठक की आज जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही विवाद खड़ा हो गया।
मेयर गुट ने एक दागी कंपनी को ठेका देने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे उनके विरोधी पार्षदों ने खारिज कर दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। नगर निगम की बैठक में मेयर के प्रस्ताव पर इतना बड़ा विवाद खड़ा हुआ कि वार्ड पार्षदों ने एक दूसरे से गाली गलौज करना शुरू कर दिया। एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दिए जाने लगे। मामला तब और शर्मसार हो गया जब पार्षदों ने एक दूसरे के कुर्ते फाड़ डाले। निगम की बैठक में भारी हंगामे के बीच स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो गयी। इसके बाद वहां मौजूद नगर आयुक्त औऱ नगर निगम के दूसरे पदाधिकारी बैठक से बाहर निकल गये। नगर आयुक्त ने कहा कि नियम-कानून के खिलाफ बैठक में प्रस्ताव लाया जा रहा है, वे इसकी मंजूरी नहीं दे सकते। उसके बाद मेयर विरोधी गुट ने भी बैठक का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद कार्यवाही को बीच में स्थगित कर देना पड़ा।

बार-बार दागी कंपनी को ठेका देने की कोशिश से भड़के पार्षद

नगर निगम में चल रहे विवाद की जड़ मेयर द्वारा बार-बार लाया जा रहा एक एजेंडा है। मामला एक दागी कंपनी को ठेका देने का है। पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू अमेजिंग इंडिया नाम की एक कंपनी को पार्किंग का ठेका देने की लगातार कोशिश कर रही है। इससे पहले भी निगम की बैठक में इस मामले पर भारी हंगामा हुआ था। लेकिन आज फिर मेयर ने ठेका देने के एजेंडे को पास कराने की कोशिश, जिसके बाद हंगामा हो गया।
बैठक में ही निगम आयुक्त अनिमेष पाराशर ने एजेंडे को नियम विरुद्ध बताया और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। उनका कहना था कि एजेंडे की स्वीकृति प्रक्रिया में नगर निगम के निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया गया है। ऐसे में वे इसकी मंजूरी नहीं दे सकते।
पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू के कट्टर समर्थकों माने जाने वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि जो प्रस्ताव मेयर गुट के तरफ से ले गए उस प्रस्ताव पर पहले कोई चर्चा ही नहीं हुई थी। नियम के मुताबिक प्रस्ताव लाने से पहले सशक्त समिति में उस पर चर्चा होती है फिर आम बैठक में प्रस्ताव लाया जाता है। लेकिन मेयर ने बिना कोई चर्चा के बैठक में मनमाना प्रस्ताव पेश कर दिया।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बर्बादी की कगार पर है गोविंदपुर जलापूर्ति योजना, संवेदक को विभाग नहीं कर रहा भुगतान

मेयर पुत्र पर कमीशनखोरी का लग चुका है  आरोप

पटना के एक होटल में हो रही नगर निगम की बैठक के बाहर मेयरपुत्र शिशिर कुमार ने भी मोर्चा संभाल रखा था। बता दें कि शिशिर कुमार पर बेहद गंभीर आरोप लग चुके हैं। सरकार के पास इसकी आधिकारिक रिपोर्ट है कि शिशिर कुमार ने नगर निगम को भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का अड्डा बना दिया है। बिना कमीशन के किसी एजेंसी को नगर निगम का ठेका नहीं मिलता।
शिशिर कुमार पर नगर निगम के कई पदाधिकारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लग चुका है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी औऱ नगर विकास मंत्री के सामने शिशिर कुमार ने नगर सचिव को मां-बहन की भद्दी गालियां दी थी। इसके बाद शिशिर कुमार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी गयी थी। वहीं, एक महिला अधिकारी ने शिशिर कुमार की गाली-गलौज से आहत होकर नगर निगम से इस्तीफा दे दिया था। महिला अधिकारी ने भी पुलिस के समक्ष शिशिर कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था।

25 जून की बैठक में भी हुआ था हंगामा

दागी कंपनी को ठेके देने की मेयर की कोशिशों को लेकर 25 जून को भी नगर निगम की बैठक में भारी हंगामा हुआ था। उस बैठक को रद्द कर दिया गया था। उस बैठक में भी दागी कंपनी अमेजिंग इंडिया को फिर से स्मार्ट पार्किंग का ठेका देने का प्रस्ताव लागा गया था। ये वही कंपनी है, जिसे नाजायज काम में लिप्त पाये जाने पर नगर निगम ने ठेका रद्द कर दिया था। इसके बावजूद ये कंपनी पार्किंग वसूल रही थी। उस पर रोक लगाने के लिए जब नगर आयुक्त ने अपने रेवेन्यू ऑफिसर को भेजा तो उसे किडनैप करके हत्या करने की कोशिश की गई। उसके बाद FIR दर्ज कर इस एजेंसी को टर्मिनेट किया गया। पटना की मेयर उसी एजेंसी को फिर से बहाल करने की लगातार कोशिश कर रही है।
दिलचस्प बात और भी है। अमेजिंग इंडिया कंपनी ने नगर निगम के खिलाफ कोर्ट में केस कर रखा है। कोर्ट में अमेजिंग इंडिया के खिलाफ एडवोकेट प्रसून सिन्हा निगम की ओर से केस लड़ रहे थे। मेयर उन्हें निगम की सेवा से मुक्त करके नए अधिवक्ताओं के पैनल के गठन का प्रस्ताव भी ला रही है।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पूर्व सांसद और मंत्री चन्द्रशेखर दुबे का निधन, कांग्रेस ने तीन दिनों के लिए झुकाया पार्टी का झंडा


Spread the love

Related Posts

Jharkhand: बाथरूम में गिरने से शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाजुक, एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर

Spread the love

Spread the loveरांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत अचानक तब बिगड़ गई जब वे अपने आवास के बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े. गिरने से उन्हें सिर में…


Spread the love

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *