Jamshedpur: जिले शिक्षा में सुधार की रफ्तार, इस महीने खुलेंगे 2000 बच्चों के बैंक खाते

जमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने की। इसमें समग्र शिक्षा अभियान और प्रधानमंत्री पोषण योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

2000 बच्चों के बैंक खाते इस माह खुलवाने का निर्देश
बैठक में बताया गया कि लगभग 2000 बच्चों के बैंक खाते अब भी नहीं खुले हैं। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि ये सभी खाते इस माह के भीतर खुल जाएं। इसके लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, शिक्षक और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विशेष अभियान चलाकर अभिभावकों से संपर्क करें और बैंक खाता खुलवाएं।

छात्रवृत्ति वितरण पर विशेष ध्यान
प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से समय पर छात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। यदि किसी वजह से राशि वापस हो गई हो, तो उसका कारण चिन्हित कर रिपोर्ट जिला कल्याण पदाधिकारी को भेजने को कहा गया।

22 अगस्त तक साइकिल वितरण अनिवार्य
सभी पात्र बच्चों को 22 अगस्त तक साइकिल वितरण हर हाल में पूरा करना है। इसके लिए शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रखंड विकास पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से मिलकर काम करने को कहा गया।

ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण और पौधारोपण पर भी जोर
सभी शिक्षकों को “सतत एवं पेशेवर विकास प्रशिक्षण (CDP)” इसी माह ऑनलाइन पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्कूलों में पौधारोपण का 100% लक्ष्य 15 अगस्त तक पूरा करने की बात कही गई। इसके लिए वन विभाग की नर्सरी से समय पर पौधे लाकर रोपण सुनिश्चित करने को कहा गया।

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार और छात्र उपस्थिति पर निगरानी
मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत सभी स्कूलों को एक सप्ताह के भीतर संबंधित लिंक पर पंजीकरण कर फोटोग्राफ अपलोड करने का निर्देश मिला। साथ ही, शिक्षकों को रोजाना ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर छात्र उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य किया गया है। अनुपालन न करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग की सभी योजनाओं और लक्ष्य समय पर पूरे हों, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

इसे भी पढ़ें : Saranda Forest : आईईडी ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के दो जवान घायल, एयरलिफ्ट कर राँची ले जाया गया

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *