
गुवा: गुवा और सारंडा क्षेत्र में वायरल फीवर और मलेरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इलाज के लिए गुवा सेल अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को दवा की कमी और गंदगी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की महिला उपाध्यक्ष चंद्रिका खण्डाईत ने शुक्रवार को यूनियन पदाधिकारियों के साथ अस्पताल के सीएमओ डॉ. अशोक कुमार अमन से मुलाकात की।
बैठक में अस्पताल की साफ-सफाई, शौचालयों की स्थिति, बेड पर गंदे चादर, दवाओं की कमी और बेड की सीमित संख्या जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। चंद्रिका खण्डाईत ने कहा कि अस्पताल में स्वच्छता का ध्यान रखने और बेड पर साफ चादर उपलब्ध कराने से मरीजों की आधी बीमारी खुद ही ठीक हो सकती है। सीएमओ ने यूनियन पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।
महिला यूनियन पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे सभी महिलाएं मिलकर अस्पताल का घेराव करेंगी।
इस मौके पर महिला यूनियन की उपाध्यक्ष चंद्रिका खण्डाईत के साथ पार्वती दास, सीमा पूर्ति, हिलदा पूर्ति, नूतन सुंडी, लक्ष्मी बड़ाइक, गौरी दास, बिंदिया सामंत, नूपुर दास, अंजलि दास, आरती होरो, लक्ष्मी साहू और नीलिमा तिर्की मौजूद थीं।
इसे भी पढ़ें : Ramdas Soren Funeral: रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने पत्नी संग जमशेदपुर पहुंचे CM