
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित बुलवर्ड होटल में शुक्रवार को ज्योतिष शिक्षण संस्थान ने शिक्षक दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि वे केवल शिक्षक ही नहीं, बल्कि गुरु भी हैं। शोध और ज्योतिषीय परामर्श के माध्यम से लोगों की ग्रह-संबंधी समस्याओं का समाधान करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम में डॉक्टर जे. बी. मुरली कृष्णा ने बताया कि संस्थान के संस्थापक डॉक्टर एस. के. शास्त्री ने गुरु परंपरा को जीवित रखा है। उनकी शिक्षा से प्रेरित होकर देशभर में सैकड़ों लोग सफलतापूर्वक ज्योतिष सेवा प्रदान कर रहे हैं।
संस्थान के कुलपति डॉक्टर एस. के. शास्त्री ने घोषणा की कि 32वां एशियाई ज्योतिष सम्मेलन 30 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक साकची स्थित कैनेलाइट होटल में आयोजित होगा। सम्मेलन के अंतर्गत 30 और 31 जनवरी की शाम 5 से 8 बजे तक निशुल्क ज्योतिष परामर्श उपलब्ध रहेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान का नया भवन आदित्यपुर के धीरजगंज में निर्मित हुआ है, जिसका उद्घाटन 5 अक्टूबर को किया जाएगा।
शिक्षक दिवस समारोह में रांची, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और चाईबासा सहित कई जिलों से सैकड़ों ज्योतिषी शामिल हुए। इस मौके पर डॉक्टर नरेन्द्र कुमार, डॉक्टर तपन राय, राजेश भारती, के. मुरली कृष्णा राव, डॉक्टर ऊषा सोनकर, डॉक्टर मुनमुन राय, शुभलक्ष्मी बनर्जी, अभिजीत चक्रवर्ती और डॉक्टर सुरेश झा ने अपने विचार रखे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में पुलिस की मनमानी, खबर संकलन करने गए पत्रकारों को ASI ने पीटा