- बच्चों को कानून और अधिकारों की दी गई जानकारी, पॉक्सो और बाल संरक्षण पर खास जोर
- प्रश्नोत्तर सत्र में बच्चों ने दिखाया उत्साह, मिला सकारात्मक फीडबैक
जमशेदपुर : जमशेदपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से साकची स्थित गुरुनानक स्कूल में नि:शुल्क कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पैनल लॉयर लक्ष्मी बिरुआ और पीएलवी सुनीता कुमारी, नागेंद्र कुमार, दिलीप जायसवाल, सुनील पांडेय, सुनीता झा, जोबरानी बास्के, प्रसीस मरांडी, ज्योत्सना गोप सहित स्कूल की प्राचार्या मधुबाला और संस्कृत शिक्षिका आशा चौबे मौजूद थीं। कार्यक्रम में बच्चों को कानून और उनके अधिकारों से परिचित कराया गया। विशेषकर बाल श्रम, बाल विवाह, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, पॉक्सो एक्ट और बाल संरक्षण से जुड़े कानूनों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें डालसा के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया गया।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: गुवा पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को सकुशल किया बरामद, CWC भेजा गया आरोपी
बाल विवाह और बाल श्रम पर रोक के लिए बच्चों को किया जागरूक
शिविर के दौरान बच्चों को यह भी समझाया गया कि किसी भी समस्या या कानूनी मदद की आवश्यकता होने पर वे निसंकोच डालसा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम का समापन 10 मिनट के प्रश्नोत्तर सत्र से हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संतोषजनक फीडबैक दिया। बच्चों की अनुशासित भागीदारी से यह शिविर सफल रहा और आयोजकों ने उम्मीद जताई कि ऐसे प्रयास बच्चों में कानून और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।