जमशेदपुर: जमशेदपुर सीमा के कपाली इलाके में पुलिस ने खास अभियान चलाकर चार फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया। कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में मोहम्मद महफूज, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद नसीम और मोहम्मद इमरान नामक आरोपियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थानेदार धीरंजन कुमार ने बताया कि त्योहारों के समय शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी वारंटियों की लगातार तलाश की जा रही है और जो भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं होगा, उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अपराध पर नियंत्रण और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: दुर्गा पूजा से पहले जमशेदपुर को चाहिए स्थायी SDM – सुधीर कुमार पप्पू