जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बिजली विभाग के महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने जनहित में बिजली समस्याओं के समाधान को लेकर नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
मुख्य मांगें
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कई इलाकों में बिजली पोल जर्जर हो चुके हैं और दुर्घटना का खतरा बढ़ रहा है। साथ ही ट्रांसफार्मर की कमी, स्ट्रीट लाइट की दिक्कत और अधूरे विद्युतिकरण की वजह से लोग परेशान हैं। प्रमुख मांगों में शामिल हैं:
उत्तर घाघीडीह और किताडीह पंचायत में जर्जर पोल बदलने और नया केबल लगाने की मांग
न्यू कॉलोनी में 200 KVA का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग
आजादनगर की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की आवश्यकता
मुसाबनी प्रखंड के कई गांवों में जल्द विद्युतिकरण
सरजामदा, बाहागढ़ और जाहेरथान बस्ती में पोल और केबल लगाने की मांग
महाप्रबंधक ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुना और समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में आनंद बिहारी दुबे के साथ उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, लड्डन खान, राजीव मिश्र, सुदर्शन तिवारी, शमशेर आलम, मुन्ना मिश्र, रंजीत सिंह, सन्नी सिंह, सुशील घोष, अजय कुमार यादव और निखिल कुमार शामिल थे।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: कपाली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार फरार अपराधी दबोचे