Bokaro: बोकारो के महुआर ऐस पोंड में दो गुट आमने-सामने, बढ़ा तनाव

बोकारो:  झारखंड के बोकारो जिला के हरला थाना क्षेत्र में महुआर के ऐस पोंड को लेकर दो गुटों के बीच तनाव गंभीर रूप ले गया है। बोकारो स्टील प्लांट से निकलने वाली छाई के वर्चस्व को लेकर रघुनाथ महतो और राजू दुबे के गुट एक-दूसरे के सामने पूरी तरह सुसज्जित हो गए हैं। दोनों गुट अपने समर्थकों और बाउंसर्स को ऐस पोंड में तैनात कर, अंदरूनी रूप से युवाओं को प्रभावित और भ्रमित कर रहे हैं।

 

आज ऐस पोंड में राजू दुबे के समर्थकों ने राजेश सिंह के नेतृत्व में विस्थापित मोर्चा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। इस धरने का रघुनाथ महतो गुट ने विरोध किया। सूचना मिलते ही हरला थाना प्रभारी अनिल कछयप अपने दल बल के साथ ऐस पोंड पहुंचे और स्थिति को समझने का प्रयास किया।

पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद चास अनुमंडल के सीओ राम सेवक साह को मजिस्ट्रेट बनाकर ऐस पोंड भेजा गया। सीओ ने धरने में बैठे लोगों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। इसके बाद राजेश सिंह ने अपने सहयोगियों को धरना स्थगित करने का आदेश दिया।

 

धरना समाप्त हो गया, लेकिन ऐस पोंड में दोनों गुट अंदरूनी तौर पर अपने वर्चस्व की जिद पर अड़े हुए हैं। विशेषज्ञ और प्रशासन की नजर इस पर है कि पुलिस और प्रशासन किस हद तक दोनों गुटों को नियंत्रण में रख पाते हैं। ऐस पोंड का यह इलाका कभी भी खूनी संघर्ष का मैदान बन सकता है, इसलिए आने वाले दिनों में स्थिति पर कड़ी निगरानी आवश्यक है।

Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार ने डीसी से की मुलाकात, उठाए किसानों व ग्रामीणों के हित के कई मुद्दे

    अधिग्रहित भूमि का मुआवज़ा और सड़क विकास से जुड़े रैयतदारों की समस्याओं पर जोर बाबा मुक्तेश्वर धाम और रांकिनी मंदिर में स्ट्रीट लाइट की मांग जमशेदपुर : पोटका विधायक संजीव…

    Spread the love

    Seraikela : लोजपा विधायक प्रकाश चंद्र का भव्य स्वागत

    समाजसेवी राजेश साहू के आवास पर हुई विधायकी जीत का जश्न सरायकेला : मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के ओबरा, बिहार के विधायक श्री प्रकाश चंद्र का सरायकेला थाना…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *