Bihar Elections: NDA में सीट बंटवारे पर नीतीश नाराज, सुलह कराने आ सकते हैं अमित शाह

पटना:  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA में सीट बंटवारे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 सीटों के बंटवारे से नाराज बताए जा रहे हैं। जदयू ने बीजेपी से इन सीटों पर फिर से विचार करने की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, विवाद सुलझाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद मंगलवार को पटना आ सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। बताया जाता है कि जदयू ने पहले ही अपने लिए 103 सीटें तय की थीं, लेकिन NDA के अंतिम बंटवारे में पार्टी को सिर्फ 101 सीटें मिलीं। इनमें से 9 सीटें ऐसी हैं जिन्हें नीतीश ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।

इनमें से कई सीटें पहले लोजपा (रामविलास) को दी गई थीं, जिस पर जदयू ने आपत्ति जताई है। नीतीश चाहते हैं कि जिन इलाकों में उनकी पार्टी का पारंपरिक जनाधार रहा है, वहां से उम्मीदवार वही उतारे।

जदयू में हलचल, देर रात तक चली बैठकें
विवाद बढ़ने के बाद जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के आवास पर देर रात भाजपा और जदयू नेताओं की मैराथन बैठक हुई। नीतीश कुमार ने अपने नेताओं को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से सीधे बातचीत करने का निर्देश दिया है।

सोनबरसा सीट बना टकराव का केंद्र
सोनबरसा सीट पर जदयू और लोजपा (रामविलास) के बीच सीधा टकराव है। यहां से जदयू विधायक और मंत्री रत्नेश सदा को दोबारा टिकट दिया गया है, जबकि यह सीट पहले NDA की साझा सूची में लोजपा (रामविलास) के खाते में बताई जा रही थी। सोमवार को नीतीश कुमार ने खुद रत्नेश सदा को पार्टी का सिंबल सौंपकर संदेश दिया कि जदयू अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगा। रत्नेश सदा आज (मंगलवार) नामांकन दाखिल करेंगे।

जदयू की लिस्ट तैयार, मोकामा से उतरेंगे अनंत सिंह
इस बीच जदयू ने अपनी उम्मीदवार सूची लगभग फाइनल कर ली है। मोकामा से अनंत सिंह को टिकट दिया गया है, जो आज नामांकन करेंगे।

बीजेपी ने जारी की पहली सूची, 45 उम्मीदवार फाइनल
दूसरी ओर बीजेपी ने अपने 45 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। सोमवार को इन प्रत्याशियों को नामांकन भरने के निर्देश दिए गए। सूत्रों के अनुसार, इन सीटों पर कोई विवाद नहीं है और सभी नेता एक-दो दिन में पर्चा दाखिल करेंगे।

इन नेताओं के कटे टिकट, नए नाम आगे
BJP सूत्रों के मुताबिक, पटना सिटी के विधायक नंद किशोर यादव और कुम्हरार से विधायक अरुण कुमार का टिकट काट दिया गया है।
कुम्हरार से अब संजय गुप्ता को चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है। अरुण कुमार पहले ही सोशल मीडिया पर साफ कर चुके हैं कि वे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, जबकि नंद किशोर यादव अभी भी टिकट की उम्मीद लगाए हुए हैं। यहां से रत्नेश कुशवाहा का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है।

दिग्गजों को मिला मौका, मंगल पांडेय सीवान से लड़ेंगे
BJP ने इस बार कई पुराने चेहरों को फिर मौका दिया है। मंत्री नितिन नवीन बांकीपुर से, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से, संजय सरावगी दरभंगा से और नीतीश मिश्रा झंझारपुर से मैदान में रहेंगे। वहीं बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी ने मंगल पांडेय को सीवान से चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है।

Spread the love
  • Related Posts

    Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

    रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

    Spread the love

    पुतिन के भारत दौरे से खुलेगी नई संभावनाओं की राह: जे.पी. पांडेय

    जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता तथा झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का स्वागत किया…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *