अगल-बगल घरों में आई दरारें, कई वाहन व उपकरण जले, तीन दमकलों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत नया बाजार में बुधवार की देर रात एक गोदाम में आग लग गई। आज इतनी भयानक थी कि अगल बदल के घरों में रहने वाले लोग भागकर सड़क पर आ गए। आज की भयावहता को देखते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा आग बुझाने के कार्य में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गोदाम व्यवसाई बालमुकुंद गोयल का है। जहां पीवीसी पाइप एवं अन्य उपकरण रखे गए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार आग की लपटे इतनी तेज थी कि लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने की किसी तरह की मशक्कत नहीं की। गोदाम के अगल बगल स्थित घरों के लोग अपनी जान बचाने एवं सामान की रक्षा में व्यस्त दिखे। घटना की जानकारी मिलते ही गोदाम के आसपास सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन बताया जाता है कि पटाखे की चिंगारी से संभवतः आग लगी है। इससे पहले आग लगने की जानकारी सबसे पहले स्थानीय लोगों ने जुगसलाई थाना को दी। जिसके बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। बाद में पीसीआर की पेट्रोलिंग गाड़ी भी नया बाजार पहुंची तथा बचाव कार्य में जुट गई। देर रात तक आग बुझाने का कार्य जारी रहा। इस आगजनी में कितनी संपति का नुकसान हुआ है इसका आकलन अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन अनुमानतः 5 लाख से ज्यादा मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया है।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : झामुमो के साथ जुड़े सैकड़ों युवा, मंत्री हफीजुल हुसैन और कुणाल षड़ंगी ने किया स्वागत