सरायकेला: सरायकेला में टच रग्बी एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहरलाल महाली ने की।अध्यक्ष ने बैठक में बताया कि आगामी 6 दिसंबर को बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में एसोसिएशन के ऑफिशियल बॉल का लांचिंग समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न टीमों के बीच प्रदर्शनी प्रतियोगिता भी होगी।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला कमेटी और खेल विकास कमेटी का गठन किया जाएगा। बैठक का संचालन महासचिव गणेश सी कालिंदी ने किया और उन्होंने सभी योजनाओं की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी।
इसे भी पढ़ें : Blind Women’s T-20 World Cup: भारत की बेटियों ने फिर रचा इतिहास, पहली बार ब्लाइंड विमेंस वर्ल्ड कप पर जमाया कब्जा
बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य
बैठक में एसोसिएशन के महासचिव गणेश सी कालिंदी, दिवाकर सोरेन, खेलाराम मुर्मू, लखन सरदार, प्रधान हांसदा, संजय हेंब्रम, सतीश महाराणा, मानसिंह बानरा, विशाल कुमार सोय, बबलू टुडू, लक्ष्मी बोदरा एवं मोनिका बानरा मौजूद रहे। बैठक में लिए गए निर्णयों और आगामी कार्यक्रमों से टच रग्बी के खेल को झारखंड में नए स्तर पर विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें :
IND vs SA ODI: BCCI ने घोषित की भारत की वनडे टीम, K.L. राहुल होंगे कप्तान – पहला मैच रांची में