- कार चालक के लापरवाह ड्राइविंग से मचा हड़कंप, भीड़ ने ट्रैफिक कर्मी को घेरा—पुलिस ने बचाया
जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के स्टेडियम के पास रविवार सुबह ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 9 बजे ट्रैफिक पुलिस नियमित जांच अभियान चला रही थी, तभी सफेद रंग की एक तेज रफ्तार कार वहां से गुजरी। चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी, जिसके कारण ट्रैफिक कर्मियों ने उसे रुकने का संकेत दिया। लेकिन रुकने के बजाय चालक ने अचानक ब्रेक लगाते हुए कार को तेजी से बाईं ओर मोड़ दिया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक उछलकर काफी दूर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : धीमी योजनाओं पर भड़के विधायक सरयू राय, बोले—अब अधिकारियों पर बनाया जाएगा कड़ा दबाव
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और देखते-ही-देखते स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि आक्रोशित भीड़ ने चेकिंग में लगे एक ट्रैफिक कर्मी को घेरकर कुछ देर के लिए बंधक बना लिया। मौके पर लगातार पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होती रही और लोग घटना की पूरी जिम्मेदारी ट्रैफिक विभाग पर डालते रहे। सूचना मिलने पर टेल्को थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर भीड़ को शांत कराया। इसके बाद घिरे हुए ट्रैफिक कर्मी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिम में अपराध और अव्यवस्था से बीता पूरा वर्ष: विकास सिंह ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप
दूसरी ओर, गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपी वाहन और चालक की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ट्रैफिक चेकिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और सतर्क तथा व्यवस्थित किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।