Adityapur: पत्नी ने रची थी पति की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Spread the love

 आदित्यपुरः सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती निवासी रतन गोराई की हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें मृतक की पत्नी मेनका गोराई, उसका प्रेमी राजू डे और सहयोगी गहुल तिवारी उर्फ गोलू शामिल है. पुलिस के अनुसार, मेनका गोराई का राजू डे के साथ अवैध संबंध था. इस कारण वह अपने पति रतन गोराई से छुटकारा पाना चाहती थी. उसने पहले भी कई बार अपने पति की हत्या की साजिश रची, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण सफल नहीं हो सकी.

इसे भी पढ़ेः Chaibasa: पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षाबलों और नक्सली के बीच हुई मुठभेड में दो नक्सली ढेर, एक जवान घायल

बुधवार को मीडिया को जानकारी देते हुए सरायकेला के एसडीपीओ समीर कुमार सवैंया ने बताया कि 25 जनवरी 2025 को रतन गोराई आदित्यपुर स्थित प्लास्टिक प्रीमियम कंपनी में नाइट ड्यूटी पर गए थे, लेकिन घर नहीं लौटे. उनकी पत्नी मेनका गोराई ने आदित्यपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 26 जनवरी को रतन गोराई का शव भाटिया बस्ती ओवरब्रिज के नीचे एक नाले के पास मिला. शव पर चाकू के कई वार के निशान थे, जिससे स्पष्ट हुआ कि उनकी निर्मम हत्या की गई थी. हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.

इसे भी पढ़ेःMahakumbh: देवघर के 5 हजार महिला-पुरुष महाकुंभ में कर रहे कल्पवास, भगदड़ के बाद जारी किया वीडियो, कहा- सभी देवघरवासी सुरक्षित

इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में मेनका गोराई (मृतक की पत्नी), उम्र 40 वर्ष, राजू डे, उम्र 41 वर्ष और गहुल तिवारी उर्फ गोलू, उम्र 24 वर्ष शामिल है. पुलिस ने अपराध में उपयोग किए गए सामानों में चाकू (खुखरी), जिससे हत्या की गई, गला घोंटने में इस्तेमाल किया गया भगवा रंग का गमछा, घटना के समय उपयोग में लिया गया 6 बीयर का केन, मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन, विभिन्न कंपनियों के 02 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या जेएच05डीए-0994 बरामद किया है.  गिरफ्तार अभियुक्तों को  न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित साजिशकर्ताओं की भी तलाश जारी है.

छापामारी दल में ये थे शामिल

पुलिस की छापामारी दल के सदस्यों में सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, पीएसआई रविकांत पराशर, पीएसआई सुरेश राम, पीएसआई विनोद टुडू, पीएसआई सुधांशु कुमार, सहायक निरीक्षक समा सुसारी लकड़ा, महिला आरक्षी जाही मुर्मू, आरक्षी नितीश कुमार पांडेय, शिवशंकर दास एवं अन्य बल शामिल थे.

 

 


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *