XLRI Jamshedpur: फादर एनराइट क्रिकेट टूर्नामेंट X-FECT में XLRI BMHR विजेता

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर स्थित XLRI में रविवार दोपहर को फादर एनराइट क्रिकेट टूर्नामेंट (X-FECT) के दूसरे संस्करण का भव्य समापन हुआ. फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में XLRI BMHR और विंटेज वॉरियर्स (DTDC) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. XLRI BMHR ने 26 रनों से जीत हासिल कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. ब्लैक पैंथर्स (KFMS) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए XLRI BMHR के निखिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने केवल 20 गेंदों में 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

 

 


महिला वर्ग में XL ग्लाइडर्स की जीत

महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में XL ग्लाइडर्स और XL स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला हुआ. XL ग्लाइडर्स ने 44 रनों से जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. इस मैच में समरीन सिद्दीकी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने 19 गेंदों में 43 रन बनाए.

समापन समारोह की झलक

समापन समारोह में XLRI के फैकल्टी, स्टाफ, छात्र, प्रायोजक और शुभचिंतक उपस्थित रहे. विजेताओं को ट्रॉफी, मोमेंटो और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. महिला वर्ग में XL ग्लाइडर्स की सांची को टूर्नामेंट की सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (MVP) घोषित किया गया. पुरुष वर्ग में ललित सेजवाल ने सबसे अधिक छक्के, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और मैन ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार जीते. उन्होंने चार पारियों में कुल 389 रन बनाए, जिसमें 49 छक्के शामिल थे. टूर्नामेंट में सबसे अधिक कैच (11) लेने का खिताब विघ्नेश्वरन ने जीता. बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड लोयोला एलुमनी एसोसिएशन के रोहित पॉलोस को दिया गया, जिन्होंने 14 विकेट चटकाए.

परोपकार की भावना

X-FECT 2025 को “प्ले फॉर अ कॉज” की थीम के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य खेल के माध्यम से “केयरिंग और शेयरिंग” यानी दान और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना था. इस टूर्नामेंट को शौकिया क्रिकेट खिलाड़ियों और दानदाताओं का जबरदस्त समर्थन मिला. इस साल कुल 14 टीमों ने भाग लिया, और महिला खिलाड़ियों की भागीदारी ने इस टूर्नामेंट को और भी खास बना दिया.

एक्सएलआरआइ के डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा ने कहा कि हर इंसान को कम से कम एक खेल ज़रूर खेलना चाहिए, इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के जरिये प्रोफेशनल को एक साथ आने की बात कही.

एक्सएलआरआइ के छात्रों, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के लिए यह टूर्नामेंट न केवल एक रोमांचक खेल प्रतियोगिता साबित हुआ, बल्कि स्वस्थ शारीरिक गतिविधि में भाग लेने और समाज को सहयोग देने का एक शानदार अवसर भी बना.

इस टूर्नामेंट को Yes Bank, HDFC, AXIS, SIB, SBI, GC टाइल्स और न्यू फैंसी स्टोर्स द्वारा प्रायोजित किया गया.

 

इसे भी पढ़ें:  Jamshedpur: श्रीराम मंदिर स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ पर संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन 21 से


Spread the love

Related Posts

Deoghar : इलाजरत शिक्षा मंत्री को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को दिल्ली रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री

Spread the love

Spread the loveदेवघर : झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देवघर एयरपोर्ट…


Spread the love

Deoghar : 5 को झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगे राज्य भर के पंचायत प्रतिनिधि, देवघर से भी जाएंगे सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि

Spread the love

Spread the loveदेवघर : सर्किट हाउस के सभागार में शनिवार को त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक जिप अध्यक्ष किरण कुमारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें पांच अगस्त को रांची में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *