
बहरागोड़ा : बहरागोड़ प्रखंड अंतर्गत पाटपुर पंचायत क्षेत्र स्थित लैंप्स परिसर में मंगलवार को खाद्यान्न गोदाम के निर्माण का शिलान्यास बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने विधिवत नारियल फोड़ कर किया गया. इस गोदाम के निर्माण हो जाने से प्रखंड क्षेत्र के अनाजों का भंडारण तथा रखरखाव में काफी सुहलियत होगी..इस मौके पर गुरुचरण मांडी, मिंटू पाल, मुन्ना होता, पप्पू राउत, बिसु ओझा, रास बिहारी साव, जगदीश राय, यदुपति राणा, मनोज माईति, साजन बेरा, रसराज सोरेन, मिहिर बेरा आदि उपस्थित थे.