
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 49 पर जामसोला के समीप अवैध विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया। सभी के विरुद्ध बहरागोड़ा थाना में प्राथमिक (कांड संख्या 44/25) की दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एनएच पर छापेमारी दौरान शासन गांव निवासी सुब्रतो जाना (उम्र 47 वर्ष) तथा इटामुंडा गांव निवासी रविकांत पातर (उम्र 36 वर्ष) मनोहर पातर व अनंत पातर (उम्र 41 वर्ष) को अवैध विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.