
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पारुलिया पंचायत के पाथरघाटा गांव में सोमवार की रात एक दर्दनाक घटना घटी. करीब 11 बजे दो बच्चों को जहरीले सांप ने काट लिया. इलाज के दौरान 16 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीया बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव के सुखलाल मुंडा का परिवार रोज की तरह रात को अपने घर में सोया हुआ था. उनकी बेटी प्रीतीलता मुंडा अपनी मां के साथ पलंग पर सो रही थी, जबकि बेटा जिसु मुंडा अपने पिता के साथ नीचे गद्दे पर लेटा था. इसी बीच एक विषैला सांप घर में घुस आया और पहले पलंग पर चढ़कर सो रही प्रीतीलता को डस लिया.
प्रीतीलता की चीख सुनकर घरवाले जागे और सांप को ढूंढने लगे. इस दौरान वह सांप नीचे गद्दे पर सोए हुए जिसु को भी काट गया. दोनों बच्चों को तत्काल गोपीबल्लापुर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया.
मंगलवार सुबह इलाज के दौरान 16 वर्षीय जिसु की मौत हो गई. वहीं उसकी बहन प्रीतीलता अब भी आईसीयू में भर्ती है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
जिसु और प्रीतीलता के पिता सुखलाल मुंडा एक मजदूर हैं और परिवार की जीविका का एकमात्र सहारा हैं. इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर है.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: लगातार बारिश में ढही मिट्टी की दीवार, बाल-बाल बचा परिवार