पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर उन लोगों को कड़ा जवाब दिया है जो उनके पिता को किडनी दान करने के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।
रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव के करीबी राज्यसभा सांसद संजय यादव और उनसे जुड़े लोगों पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि जिन लोगों का ‘एक बोतल रक्तदान’ करने में ही खून सूख जाता है, वे किडनी दान जैसे गंभीर विषय पर उपदेश दे रहे हैं।
रोहिणी आचार्य ने उन लोगों को करारा जवाब दिया जो लालू प्रसाद यादव के नाम पर हमदर्दी जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि झूठी हमदर्दी जताने के बजाय, जो लोग लालू जी के नाम पर कुछ करना चाहते हैं, उन्हें अस्पताल में किडनी की ज़रूरत वाले लाखों गरीब लोगों के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने सीधे तौर पर आह्वान किया, “उन्हें अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर किडनी दान करनी चाहिए।”
रोहिणी ने उन लोगों पर भी हमला बोला जो पिता को किडनी दान करने वाली शादीशुदा बेटी के कदम को गलत ठहरा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग बेटी की किडनी को ‘गंदा’ बताते हैं, वे हिम्मत जुटाकर उनसे खुले मंच पर खुली बहस करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग ज़रूरतमंदों को किडनी देने के इस ‘महादान’ पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें सबसे पहले खुद इस महादान की शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने हरियाणवी महापुरुषों, चाटुकार पत्रकारों और हरियाणवी भक्त ट्रोलर्स को भी घेरा, जो उन्हें गाली देने से नहीं थकते।
इसे भी पढ़ें :
Maharashtra: बीएमसी चुनाव से पहले महायुति में बढ़ा तनाव, शिवसेना मंत्रियों ने कैबिनेट से बनाई दूरी