
बहरागोड़ा: शुक्रवार को बहरागोड़ा बाज़ार स्थित जयप्रकाश नारायण भवन परिसर में महिला कल्याण समिति और रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षाड़ंगी ने किया। उन्होंने सबसे पहले जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस शिविर का उद्देश्य समाज सेवा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। डॉ. षाड़ंगी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “रक्तदान महादान है, यह किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है।” उन्होंने ऐसे आयोजनों को नियमित करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कई सामाजिक संगठनों और लोगों ने योगदान दिया। इसमें डॉ. बिनी षाड़ंगी, झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता कुनाल षाड़ंगी, रंजीत कुमार बाला, स्नेहांशु (मिंटू) पाल, सुमन कल्याण मंडल, निर्मल दुबे, शंकर हलदर, सागिर हुसैन, शशांक शेखर पाल और हुकुम महतो शामिल थे।
महिला कल्याण समिति की ओर से उषा रानी बेरा, इला पाल, शामली बेरा, उषा श्यामल समेत अन्य सदस्य लगातार सक्रिय रहीं।
शिविर में क्षेत्र के युवाओं की भारी भागीदारी इस बात का संकेत है कि नई पीढ़ी समाज सेवा के कार्यों को लेकर गंभीर है। इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश फैलाते हैं।
इसे भी पढ़ें : Potka: गरीब अनाथ बच्चों को शिक्षा देने वाले विकास भकत को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान