
नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर स्थित ईदगाह क्षेत्र में शनिवार सुबह लगभग 7:04 बजे चार मंजिला एक इमारत ढह गई। इस भीषण हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक साल के बच्चे सहित आठ लोग घायल हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है।
अधिकारियों के अनुसार मलबे में अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह परिवार इमारत के तीसरे और चौथे मंज़िल पर निवासरत था, तथा आसपास के अन्य लोग भी चपेट में आ सकते हैं। मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जिनके शव जीटीबी अस्पताल भेज दिए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चार मंजिला इमारत की तीन मंजिलें पूरी तरह जमींदोज हो चुकी हैं। सात घायलों को जेपीसी अस्पताल और एक को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) व दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) संदीप लांबा ने बताया कि इमारत के मालिक मतलूब अपने परिवार के साथ इसी इमारत में रह रहे थे। भूतल और पहली मंजिल खाली थी, लेकिन ढहने से पास की एक और इमारत को भी नुकसान पहुंचा है।
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। यह आशंका जताई जा रही है कि भवन निर्माण में अनियमितताएं या मरम्मत की लापरवाही हादसे का कारण हो सकती है। बीते वर्षों में इस इलाके में अनियंत्रित निर्माण कार्यों को लेकर कई बार शिकायतें मिल चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें : Radhika Yadav Murder: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले ने लिया नया मोड़, सामने आया एक मुस्लिम युवक