
रांची: राजधानी रांची के कांके स्थित रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो-साइकिएट्री एंड अलाइड साइंसेज (रिनपास) अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर दो दिवसीय शताब्दी समारोह आयोजित करने जा रहा है। इस मौके पर संस्थान अपनी सौ साल की यात्रा पर आधारित एक टेलीफिल्म प्रदर्शित करेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, पोस्टर का विमोचन करेंगे और कई नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे।
नई सौगातें और तकनीकें
समारोह के दौरान इलाज कर स्वस्थ हो चुके मरीजों को सम्मानपूर्वक समाज में वापस भेजा जाएगा। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा की शुरुआत होगी, जिससे रिनपास के डॉक्टर राज्य से बाहर के मरीजों को भी परामर्श दे सकेंगे।
मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी रिनपास पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निदेशक डॉ. अमूल रंजन से कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस समारोह में रिनपास को कई सौगात देंगे।
छह जिलों में खुलेंगी शाखाएं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के छह जिलों में रिनपास की शाखाएं खोली जाएंगी, ताकि ग्रामीण मरीजों को इलाज के लिए दूर-दराज न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि नई तकनीकें लाई जाएंगी और संस्थान को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंडवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, धनबाद से जमशेदपुर तक खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज