
देवघर: देवघर के प्रतिभाशाली छात्र भव्यम शंकर ने जेईई एडवांस 2025 परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. भव्यम ने जनरल कैटेगरी में 2885वीं और आरक्षित कैटेगरी में 271वीं रैंक प्राप्त कर जिले और राज्य का नाम गौरवान्वित किया है. यह उपलब्धि भव्यम की अथक मेहनत, निरंतर अनुशासन और पारिवारिक समर्थन का सजीव उदाहरण है.
भव्यम के पिता रवि शंकर स्वयं एक प्रतिष्ठित आईआईटियन और सेवानिवृत्त मिसाइल वैज्ञानिक हैं. उन्होंने भव्यम को वैज्ञानिक सोच और अनुशासन का पाठ पढ़ाया. मां एकता रानी एक गोल्ड मेडलिस्ट हैं, जिनका शैक्षणिक मार्गदर्शन भव्यम के लिए प्रेरणास्रोत बना.
दादा-दादी विष्णु प्रसाद चौधरी एवं रुति देवी ने भव्यम को नैतिक मूल्यों और आत्मबल से सशक्त किया. इस संपूर्ण पारिवारिक सहयोग ने भव्यम के सपनों को दिशा दी.
अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए भव्यम ने कहा, “मेरे पिता की वैज्ञानिक दृष्टि और मां की शैक्षणिक प्रेरणा ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने की ताकत दी. दादा-दादी का आशीर्वाद और शिक्षकों का मार्गदर्शन मेरे लिए अनमोल रहा. यह मेरे लिए एक सपने के साकार होने जैसा है.”
भव्यम ने दसवीं कक्षा की पढ़ाई आर मित्रा प्लस टू विद्यालय से की थी. उन्होंने 2025 की इंटर साइंस वार्षिक परीक्षा में डीएस प्लस टू स्कूल, रिखिया से 429 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया. उनकी यह शैक्षणिक यात्रा अब देश के किसी शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थान में प्रवेश के नए अवसरों की ओर अग्रसर है.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: दलित बच्चे की हत्या, पीड़ित परिवार से मिले झामुमो नेता, मंत्री ने फोन पर कही यह बात