
पटना: प्रसिद्ध शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने 2 जून को पटना में अपनी शादी का रिसेप्शन आयोजित किया. इस कार्यक्रम में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. स्टेज पर खान सर से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने हँसते हुए पूछा, “ब्याह कब था?” इस पर खान सर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “अभी जो इंडिया-पाकिस्तान का कॉन्फ्लिक्ट चल रहा था, उसी बीच में सर, और मॉडल आप ही का था सर. बिल्कुल चुपचाप से करना है और बाद में बताना है.” इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सादगीपूर्ण शादी और रिसेप्शन
खान सर ने बताया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान सादगी से शादी की थी. उन्होंने कहा, “मॉडल आपका ही था, बिल्कुल चुपचाप से करना है और बाद में बताना है.” रिसेप्शन में उनकी पत्नी ए.एस. खान पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दीं, जो पारंपरिक घूंघट में थीं. कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
छात्रों के लिए विशेष दावत
खान सर ने अपने छात्रों के लिए 6 जून को एक विशेष दावत का आयोजन करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, “मैंने शादी की बात सबसे पहले अपने छात्रों को बताई, क्योंकि मैं उन्हीं की वजह से हूं.” तेजस्वी यादव और खान सर की यह मजेदार बातचीत सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. लोगों ने दोनों की सादगी और हँसी-मजाक की सराहना की है.
इसे भी पढ़ें :