Deoghar : देवघर में दिखीं राजस्थान की झलक, राजस्थान दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

 

देवघर : देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के नेतृत्व में अन्य मारवाड़ी संस्थाओं के सहयोग से स्थानीय बाजला चौक के निकट स्थित ओएसिस गार्डन के परिसर में राजस्थान दिवस समारोह का रगारंग आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में प्रसिद्ध कथावाचक भाई प्रदीप कौशिक महाराज थे। उन्होंने अपने संबोधन में संस्कारों के संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री राज कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया, जबकि जिला अध्यक्ष अशोक कुमार डालमिया ने अध्यक्षीय भाषण किया। राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर संस्कार, संस्कृति और चेतना विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित

इसी विषय पर बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर पूर्व में संपन्न ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति के सहयोग से मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई, जिसे लोगों ने जमकर सराहा। ड्राइंग एवं पेंटिंग के ग्रुप-” ए” में प्रथम स्थान ऋषभ मुन्धडा, द्वितीय स्थान प्रांशु भालोटिया, तृतीय स्थान वेदांत बाजला, चतुर्थ स्थान आराध्या कुमारी, ग्रुप “बी” में प्रथम स्थान विदिशा बाजला, द्वितीय स्थान सांची सर्राफ, तृतीय स्थान भाविका रुंगटा, चतुर्थ स्थान इशिका अग्रवाल व अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

धन्यवाद ज्ञापन संगीता सुल्तानियां ने किया

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक प्रमोद बाजला व प्रमोद छावछरिया, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक कुमार डालमिया महामंत्री राज कुमार शर्मा (अधिवक्ता), नगर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ज्ञानेश तुलस्यान, नगर इकाई के महामंत्री अशोक दायमा सहित विमल चौधरी, नीलेश कोठारी श्रवण बथवाल, मनोज नेवर डॉक्टर नीतू , हरीश तोलासरिया दीपक बजाज, मनीष खेमका, प्रमोद खोवाला, विनोद अग्रवाल, यमुना लच्छीरामका, अनूप झुनझुनवाला, रेणु जैन, सरला अग्रवाल, नम्रता बथवाल, सरला माहेश्वरी, राशि बाजला, राधा अग्रवाल, पंकज पचेरीवाल व मारवाड़ी महिला समिति की समर्पित बहनों सहित अन्य लोग शामिल रहे। मधुपुर से भी मारवाड़ी समाज के बन्धु कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह में 85 वर्ष एवं उससे ऊपर के व्यक्तियों में निम्नलिखित को सम्मानित किया गया – प्रभु दयाल शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, महावीर अग्रवाल, किशनी बाई, मनोहरी देवी, मनी देवी व रमा देवी केडिया। धन्यवाद ज्ञापन संगीता सुल्तानियां द्वारा किया गया।

इसे भी पढ़ें : Jadugora : एसबीआई का एटीएम शाम में बंद होने से आम लोगों को हो रही है परेशानी


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *