Ramgarh: जिले में चल रहे विकास कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

Spread the love

सभी पंचायतों में पुस्तकालय खोलने का दिया निर्देश, स्थल चयन करें प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी.

 

रामगढ़: रामगढ़ जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर गुरुवार को उपायुक्त, रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से संक्षिप्त परिचय प्राप्त किया। जिसके उपरांत जिले में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी के क्रम में अधिकारियों द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।

विकास कार्यों की जानकारी उपायुक्त को दी गई

बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सिविल सर्जन, समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा पीपीटी के माध्यम से अपने-अपने कार्यालयों में चल रही योजनाओं व विकास कार्यों की जानकारी विस्तृत रूप से उपायुक्त को दी गई।

कार्य प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश

बैठक के दौरान मनरेगा संबंधित कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करने एवं लाभुकों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने लाभुकों को ससमय मानदेय का भुगतान करने का निर्देश दिया। लंबित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने तीव्र गति से कार्य करते हुए योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने योजनाओं में डुप्लीकेसी न होने देने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लेने एवं नियमित रूप से कार्य प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया।

अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने नीलाम पत्र वादों के निष्पादन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को अपने स्तर से बैठक आयोजित कर कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए वही स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में उपयुक्त में सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की ससमय उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने गंभीरता पूर्वक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, प्रखंड स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ेंDeoghar: 16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष समेत 12 सदस्यीय टीम पहुंची देवघर


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: अब आदिम जनजातियों की मेहनत को मिलेगा उसका उचित मूल्य

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर: बोड़ाम प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला परिषद भवन (डाक बंगला) में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पहाड़िया, सबर और खड़िया जनजातीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. यह संवाद…


    Spread the love

    Deoghar: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के लिए चलंत शौचालय की सुविधा

    Spread the love

    Spread the love  देवघर:  श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण को आने वाले श्रद्धालुओं को शौचालय की बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर निगम प्रशासन की ओर से…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *