
जमशेदपुर: रविवार को जमशेदपुर आगमन के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला एवं रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का सिख समाज की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. युवाओं ने उन्हें शॉल और झारखंड की सांस्कृतिक पहचान से जुड़े स्मृति चिह्न भेंट किए. सिख युवाओं से संवाद की शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष ने ‘सत श्री अकाल’ के अभिवादन से की. उन्होंने न केवल गुरुद्वारों की संख्या की जानकारी ली, बल्कि जमशेदपुर में सिख समुदाय की जनसंख्या और उनकी सामाजिक भागीदारी को भी जानने में गहरी रुचि दिखाई.
दिल्ली आमंत्रण: आगे बढ़ेगा संवाद
ओम बिड़ला ने युवाओं को अपने दिल्ली स्थित आवास पर आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विस्तृत चर्चा के लिए वे सभी को आमंत्रित करेंगे, जिससे विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया जा सके. इस अवसर पर प्रमुख सिख नेताओं में सतबीर सिंह सोमू, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रविंदर सिंह रिंकू, चंचल भाटिया और कुलवंत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: रांची से लेकर जमशेदपुर तक भगवान बिरसा की भूमि पर ओम बिड़ला का स्वागत – देखें तस्वीरें