
जमशेदपुर: जयपाल माडवा भवन, करनडीह में रविवार को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम मैनेजमेंट ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक ट्रस्ट के सचिव रवींद्रनाथ मुर्मू की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में 53 सदस्य, पूर्व खिलाड़ी और समाजसेवी उपस्थित थे.
बैठक का केंद्र बिंदु तीन प्रमुख विषय रहे:
स्टेडियम निर्माण और स्थल का सीमांकन
निगरानी समिति का गठन
ट्रस्ट के भावी स्वरूप और सहभागिता पर विचार
गठित हुआ 12 सदस्यीय संयोजक मंडल
सर्वसम्मति से स्टेडियम निर्माण निगरानी समिति के 12 सदस्यीय संयोजक मंडल का गठन किया गया. इस मंडल में निम्नलिखित व्यक्तियों को चुना गया:
बहादुर किस्कू (मुख्य संयोजक)
भागमत सोरेन
राजू टुडू
कान्हू मुर्मू
मोहन हांसदा
अमीरसन सुंडी
धनु टुडू
दुर्गा सोरेन
गणेश टुडू
किरण सोय
राईमात सोरेन
अगली बैठक में शेष 9 सदस्यों का चयन किया जाएगा.
मुख्य संयोजक ने जताई प्रतिबद्धता
नवनिर्वाचित मुख्य संयोजक बहादुर किस्कू ने कहा कि ट्रस्ट लंबे समय से स्टेडियम स्थल की रक्षा और निर्माण को लेकर संघर्षरत रहा है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भविष्य में गठित होने वाली कोई भी समिति ट्रस्ट के संरक्षण और निगरानी में ही कार्य करेगी.
निर्माण कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर जोर
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्टेडियम का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा. संयोजक मंडल से संबंधित सदस्य ITDA निदेशक और परियोजना इंजीनियर से संपर्क कर आवश्यक जानकारियाँ लेंगे.
ट्रस्ट का होगा पुनर्गठन, युवाओं को मिलेगा स्थान
बैठक में एक स्वर से यह भी निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट का शीघ्र पुनर्गठन किया जाएगा. इसमें युवाओं, सक्रिय कार्यकर्ताओं और खेल, पंचायत, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में जोड़ा जाएगा.
प्रमुख उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व
बैठक में बहादुर किस्कू, भागमत सोरेन, राजू टुडू, किरण सोय, कान्हू टुडू, मोहन हांसदा, अमीरसन सुंडी, दुर्गा सोरेन, जतन कालिंदी, नरेश सोय, मातला मुर्मू, हेमचरण, उदय मुर्मू, गणेश टुडू, धनीराम मार्डी, जयराम सोरेन समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: रांची से लेकर जमशेदपुर तक भगवान बिरसा की भूमि पर ओम बिड़ला का स्वागत – देखें तस्वीरें