खड़गपुर: खड़गपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sr. DCM) निशांत कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को एक पार्सल विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया गया। बैठक में Sr. DOM(Co)/KGP, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, वाणिज्य निरीक्षक, मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक, पार्सल व्यापारी, पट्टाधारक और अन्य हितधारक मौजूद रहे।
इस बैठक का मुख्य मकसद पार्सल परिचालन को अधिक प्रभावी बनाना, ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देना और पार्सल स्पेस का अधिकतम उपयोग करके रेलवे की आय बढ़ाना था।
सम्मेलन के दौरान पार्सल व्यापारियों, एग्रीगेटरों, पट्टाधारकों और व्यापारिक संगठनों के साथ विस्तृत बातचीत हुई। इसमें परिचालन से जुड़ी चुनौतियों, बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने, पार्सल प्रबंधन सुविधाओं और सुधार योग्य क्षेत्रों पर सुझाव आमंत्रित किए गए।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार ने कहा कि पार्सल एग्रीगेटरों, MSMEs, ई-कॉमर्स संस्थाओं और स्थानीय व्यापारियों के साथ मजबूत साझेदारी जरूरी है। इससे लॉजिस्टिक्स दक्षता बढ़ेगी और रेलवे एक भरोसेमंद और किफायती परिवहन माध्यम के रूप में और आगे आएगा। उन्होंने हितधारकों से नवाचारपूर्ण प्रस्ताव देने का आग्रह किया और मंडल की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
सम्मेलन का समापन रचनात्मक चर्चाओं के साथ हुआ। सभी प्रतिभागियों ने पार्सल सेवाओं को और अधिक ग्राहक अनुकूल, प्रतिस्पर्धी और रेलवे के लिए राजस्व उत्पन्न करने वाला बनाने की सामूहिक प्रतिबद्धता जताई।
इसे भी पढ़ें :