बरेली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के बाहर शुक्रवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। घटना बरेली के सिविल लाइंस इलाके के विला नंबर 40 की है, जहां दिशा का पैतृक घर है। गोलीबारी के वक्त उनके पिता और सेवानिवृत्त डीएसपी जगदीश सिंह पाटनी, मां और बहन खुश्बू पाटनी घर में मौजूद थे।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी
इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। पोस्ट में लिखा गया कि यह हमला खुश्बू पाटनी द्वारा संतों को लेकर की गई टिप्पणी के बदले में किया गया है। बराड़ की गैंग ने धमकी दी है कि यह तो सिर्फ “ट्रेलर” था और अगली बार जान से मार देंगे।
पुलिस अलर्ट पर
घटना की जानकारी मिलते ही बरेली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची। घर के बाहर से कई खोखे बरामद हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पाँच टीम बनाकर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गोल्डी बराड़ के नेटवर्क को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पाटनी परिवार को सुरक्षा देने के लिए घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
फायरिंग के बाद से अब तक दिशा पाटनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि वह इस वक्त मुंबई में हैं।
इसे भी पढ़ें :