
पश्चिम सिंहभूम: यंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में किरीबुरु मैदान पर आयोजित फ्लड लाइट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बेहद रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ. फाइनल में थर्ड अम्पायर टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एज हंटर्स को 74 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में थर्ड अम्पायर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए. टीम के स्टार खिलाड़ी वाहिद ने मात्र 24 गेंदों में 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से तूफानी 64 रन ठोके. उन्होंने गेंदबाज़ी में भी एक विकेट झटका. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एज हंटर्स की टीम 7.5 ओवर में महज 55 रन पर सिमट गई. थर्ड अम्पायर की सटीक गेंदबाज़ी के सामने विपक्ष की पूरी बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई.
व्यक्तिगत प्रदर्शन पर एक नज़र
मैन ऑफ द मैच (फाइनल): वाहिद
मैन ऑफ द सीरीज़ और बेस्ट बैट्समैन: आदित्य राज सिंह (कुल रन: 285)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: युवराज (कुल विकेट: 10)
आठ टीमों के बीच छिड़ी थी ट्रॉफी की जंग
इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया:
थर्ड अम्पायर, एज हंटर्स, यंग वॉरियर्स, सुपर चैलेंजर्स, डालमिया टाइटन्स, एलिगेंट लायंस, क्रेज़ी वॉरियर्स और मार्केट वॉरियर्स.
मैदान पर उपस्थित रहे एसभी सिंह, ऋषि सिंह, आदित्य झा, साहिल सिंह समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमियों ने रोमांच का आनंद लिया. आयोजन की सफलता में यंग क्रिकेट क्लब के सदस्यों और स्थानीय युवाओं का विशेष योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: उपायुक्त ने दिए निर्देश, खेती-बाड़ी से उद्योग तक बढ़े सहकारिता का दायरा