
रामगढ़: समाहरणालय सभागार, रामगढ़ में सोमवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए योजनाओं और प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा हुई.
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सरकारी अनुदान की स्वीकृति, कार्यशील पूंजी, हिस्सेदारी पूंजी, और वनोपज आधारित उत्पाद इकाइयों की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ. उपायुक्त ने सहकारी संघ को और अधिक सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.
प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना पर विशेष जोर
उपायुक्त ने कहा कि जिले में धान, गेहूं, सब्जी, फल-फूल, मडुआ, इमली, चिरौता, मशरूम आदि उत्पादों की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाए. इसके लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी को सुधारित प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया.
सहकारी समितियों और क्षेत्रीय कार्यालयों के बुनियादी ढांचे के विकास और कंप्यूटरीकरण हेतु भी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने कहा कि पैक्स और जिला सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी ठोस रणनीति तैयार की जाए.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: अब ज़िले में आधार पंजीकरण में आएगी तेज़ी, प्रशासन सक्रिय