
गम्हरिया: गायत्री प्रज्ञा पीठ जयकान में आगामी 5 अप्रैल से नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम की शुरुआत राजनगर प्रखंड के भीमखांदा से मंगल कलश यात्रा के रूप में होगी, जो करीब दस किलोमीटर की दूरी तय कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी. इसके बाद वहां पर अनुष्ठान की शुरुआत की जाएगी.
कार्यक्रम की रूपरेखा
पहले दिन की शुरुआत मंगल कलश यात्रा से होगी, जिसे कार्यक्रम स्थल पर स्थापित कर अनुष्ठान प्रारंभ होगा. शाम को संगीत और प्रवचन का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 6 अप्रैल को प्रातः सामूहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग, व्यायाम, गायत्री महायज्ञ, कार्यकर्ता गोष्ठी, संगीत, प्रवचन और दीप महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा.सप्ताह के अंतिम दिन, यानी 7 अप्रैल को सामूहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग, व्यायाम, गायत्री महायज्ञ और विभिन्न संस्कारों के बाद पूर्णाहुति के साथ अनुष्ठान का समापन होगा.
तैयारियों पर चर्चा
इस भव्य अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों पर गहन चर्चा की गई. समिति के सदस्यों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो जाएं और महायज्ञ का आयोजन धूमधाम से संपन्न हो.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: लायंस क्लब ने जिला बार संघ को दिया शीतल जल का तोहफा, अधिवक्ताओं में खुशी की लहर