- सोमेश चंद्र सोरेन ने अस्पताल प्रभारी से की मुलाकात, संचालन पर हुई चर्चा
घाटशिला : अनुमंडल अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के सुचारू संचालन को लेकर आज दिवंगत मंत्री स्व. रामदास सोरेन के सुपुत्र सोमेश चंद्र सोरेन ने प्रभारी डॉ. आर. एन. सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर को जल्द शुरू करने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया। दिवंगत रामदास सोरेन का सपना था कि घाटशिला अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर स्थापित हो ताकि स्थानीय लोगों को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। अपने कार्यकाल में उन्होंने इसके लिए विशेष प्रयास किए थे। अब उनके अधूरे सपनों को साकार करने की दिशा में पहल शुरू हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कुणाल षाड़ंगी की पहल पर टीएमएच ने 84 हजार रुपये का बिल माफ
सोमेश चंद्र सोरेन ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर पूरी तरह से तैयार है और अब इसे जल्द ही शुरू करने की आवश्यकता है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रिक्त पदों पर स्थानीय लोगों को संविदा के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए ताकि क्षेत्र के युवाओं को भी लाभ मिल सके। इस दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, कालीपोदो गोराई, सोनाराम सोरेन, बाबूलाल मुर्मू, काजल डॉन, सुशील मार्डी, प्रफुल्ल हांसदा, प्रताप दास, निमाई कालिंदी, प्रकाश निषाद, राजा सिंह और अंकुर कावरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।