- युवा नेता सोमेश चन्द्र सोरेन की पहल से ग्रामीणों को मिला सहूलियत
घाटशिला : दाहीगोड़ा पाल कॉलोनी में लंबे समय से जमा पानी की समस्या से लोग परेशान थे। बरसात के मौसम में यह स्थिति और गंभीर हो गई थी। स्थानीय ग्रामीणों की लगातार मांग पर युवा नेता सोमेश चन्द्र सोरेन ने तुरंत पहल करते हुए पानी निकासी का निर्देश दिया।
इसे भी पढ़ें : Jadugora: कालिकापुर में सड़क हादसा – रेलिंग से टकराई बाइक, एक युवक की मौत – एक गंभीर
ग्रामीणों ने जताया आभार, झामुमो पर बढ़ा विश्वास
सोरेन के निर्देश पर झामुमो कार्यकर्ता सुखलाल हांसदा, सौरभ बोस, मामोनी सीट, पंकज सीट, बदन पात्र समेत कई स्थानीय ग्रामीण सक्रिय हुए। सामूहिक प्रयास से पानी की निकासी कर लोगों को राहत दी गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यही झामुमो की पहचान है—जनता की समस्या, हमारी प्राथमिकता।