
जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में सेमेस्टर-1 के छात्रों के अभिभावकों के लिए पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (PTM) का आयोजन किया गया. इस बैठक में नई शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत स्नातक डिग्री में किए गए परिवर्तनों पर विस्तृत चर्चा की गई.महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. पी. महालिक ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया और उन्हें महाविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी दी. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि किसी छात्र को कोई समस्या होती है, तो वे सीधे प्राचार्य से मिल सकते हैं.
शिक्षकों ने दी परीक्षा और सिलेबस की जानकारी
अर्थशास्त्र विभाग की शिक्षिका डॉ. शिप्रा ने छात्रों के क्लास रिपोर्ट और परीक्षा संबंधित विवरण अभिभावकों को साझा किए. उन्होंने बताया कि विभाग में हर यूनिट के बाद एक टेस्ट लिया जाता है, जिसकी रिपोर्ट इस बैठक में अभिभावकों को दी गई.
अभिभावकों ने व्यक्त की संतुष्टि
बैठक में उपस्थित अभिभावकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और कॉलेज प्रशासन की इस पहल की सराहना की. वे यह जानकर प्रसन्न हुए कि उनके बच्चों के नियमित मूल्यांकन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जिससे उनकी पढ़ाई की प्रगति पर नजर रखी जा सके.
यह बैठक अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने और छात्रों की शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: नए सत्र की शुरुआत हवन पूजन से, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिक्षा का शुभारंभ