कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने गार्डन रीच, कोलकाता में अपनी 79वीं दुर्गा पूजा का शानदार उद्घाटन शनिवार को किया। यह आयोजन दक्षिण पूर्व रेलवे सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा संगमित्रा विद्यालय मैदान, एसई रेलवे मुख्यालय में आयोजित किया गया।
समारोह का उद्घाटन महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा और दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा प्रीति मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक सौमित्र मजूमदार, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस वर्ष पंडाल की थीम रही ‘दार्जिलिंग का खिलौना ट्रेन’, जो रेलवे की सांस्कृतिक और तकनीकी विरासत को दर्शाती है। इस अनोखे मॉडल ने उपस्थित सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया। श्री मिश्रा ने कहा, “यह हमारी 79वीं दुर्गा पूजा है, जिसे रेलवे परिवार उत्साह के साथ मनाता है। यह थीम रेलवे की गतिशीलता को खूबसूरती से प्रस्तुत करती है। आयोजकों को बधाई।”
समारोह में पारंपरिक पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उत्सव को और भव्य बना दिया। यह महोत्सव 27 सितंबर से विजयादशमी तक चलेगा, जिसमें रेलवे समुदाय और स्थानीय लोग उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।
इसे भी पढ़ें :
Saraikela: अयोध्या धाम के पुजारी ने बेलवरण पूजा कर माता को किया आमंत्रित, उपायुक्त करेंगे उद्घाटन