जादूगोड़ा: यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) पर श्रम कानूनों की अनदेखी के आरोप फिर से सामने आए हैं। रविवार को बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट के ठेका मजदूरों ने अपने हक की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। बागजाता माइंस इम्प्लाइज यूनियन के नेता मंगल महाली, चंद्राई हांसदा और राम मार्डी के नेतृत्व में मजदूरों ने कई मांगें रखीं, जिनमें प्रमुख हैं—
रात्रि भत्ता
मेडिकल सुविधा
उपस्थिति बोनस
साप्ताहिक व राष्ट्रीय छुट्टियां
अर्जित छुट्टी और पे-हॉलीडे की सुविधा
मजदूरों ने आरोप लगाया कि UCIL प्रबंधन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है।
22 साल पुराना प्रोजेक्ट, 2 साल से बढ़ी परेशानी
यूनियन नेता मंगल महाली ने कहा कि बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट पिछले 22 सालों से चल रहा है। लेकिन बीते दो सालों से ठेका मजदूरों को मिलने वाले अधिकार छीन लिए गए हैं। मजदूरों को न तो रात्रि भत्ता मिल रहा है, न ही मेडिकल सुविधा और न ही छुट्टियां। करीब 300 ठेका मजदूर मामूली सुविधाओं के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। मजदूरों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे श्रमायुक्त कार्यालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा में नशामुक्ति अभियान, पुलिस ने 120 महिलाओं को दिए छाते