जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के आरपीएफ उड़नदस्ता दल और जीआरपी टाटानगर की संयुक्त टीम ने रविवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने 17 किलो अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उदय कुमार उर्फ मंटू, निवासी हरिहरगंज, पलामू (झारखंड) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार उदय कुमार यह गांजा उड़ीसा के जरपाड़ा रेलवे स्टेशन से लेकर आया था और इसे बस के माध्यम से डाल्टनगंज तक पहुंचाने वाला था।
गुप्त सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी टीमों ने स्टेशन परिसर, मुख्य प्रवेश द्वार, वेटिंग हॉल और प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 5 पर विशेष निगरानी अभियान चलाया।
निगरानी के दौरान संदिग्ध गतिविधि दिखने पर टीम ने उदय कुमार को रोका। तलाशी में उसके बैग से 17 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पिछले कुछ महीनों से गांजा तस्करी से जुड़ा है और यह खेप डाल्टनगंज के स्थानीय सप्लायरों तक पहुंचाई जानी थी।
पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), रेल जमशेदपुर के निर्देश पर आरपीएफ–जीआरपी की संयुक्त टीम तैनात की गई थी। टीम के मुताबिक तस्कर ट्रेन से उतरकर बस पकड़ने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अब तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रेल पुलिस का कहना है कि मंडल में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान और भी तेज किया जाएगा।