
जमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने पाकिस्तानी परमाणु हथियार को पूरी दुनिया के लिए खतरा बताया है। एक छोटा सा आतंकी देश जिसके पास लगभग 160 से अधिक परमाणु बम हो तो यही ज्ञात होता है कि एक असंविधानिक आतंकी राष्ट्र के पास इतना परमाणु बम होना पूरे विश्व लिए खतरा महसूस किया जा रहा है। अमेरिका, जापान सहित कई यूरोपीय देशों ने इस खतरे का आभास कराया है । कही ऐसा न हो कि ये परमाणु बम आतंकियों के कब्जे में चली जाए । जैसा कि पाकिस्तान केअसंविधानिक रवैया से महसूस हो रहा है, परमाणु बम का निर्माण पाकिस्तान ने दूसरे देशों से कर्ज लेकर किया है।
पाकिस्तान को सबक सीखना होगा
अब ऐसी परिस्थिति में दुनिया के अग्रणी देशों को चाहिए की जितना जल्द हो सके पाकिस्तानी परमाणु बमों का नियंत्रण अंतराष्ट्रीय मानव हितों में कर लिया जाए क्यों कि पाकिस्तान का चेहरा और चाल पूरी दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है,ऑपरेशन “सिंदूर ” के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के देशों को आगाह किया है। भारत के साथ पाकिस्तान बनने के बाद से ही इतना अत्याचार और कई जंग लड़ चुका है । भारत को अब पाकिस्तान को सबक सीखना ही विकल्प बन गया है ।