जमशेदपुर: जमशेदपुर के रहने वाले शशि शेखर ने शेयर मार्केट और सोना निवेश में “पक्का और तय मुनाफा” देने का वादा कर लगभग 6 करोड़ रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने गोरखपुर के SSP को लिखित शिकायत देकर पूरे मामले की जांच और अपनी रकम वापस दिलाने की मांग की है।
कौन हैं आरोपित?
पीड़ित के अनुसार, जिन लोगों ने निवेश के नाम पर धोखा दिया, वे हैं—
विश्वजीत श्रीवास्तव (निवासी: रेल विहार फेज-1, करीमनगर, गोरखपुर)
सोनू गुप्ता (निवासी: विशुनपुरा, तमकुहीराज, कुशीनगर)
हरकेश (निवासी: पिपराघाट, अहतमाली, तमकुहीराज, कुशीनगर)
ये लोग Trade Aastha Infra Promotors Pvt. Ltd. और V.S. True Technology नाम की कंपनियां चलाते थे।
कैसे हुआ निवेश?
नवंबर 2023 में जमशेदपुर के दो परिचित — सोनी सेहगल और बिनोद कुमार — ने शशि को इन कंपनी संचालकों से मिलवाया। आरोपितों ने दावा किया कि उनकी कंपनियां शेयर और सोना कारोबार में बेहतरीन मुनाफा देती हैं और निवेशकों को हर महीने निश्चित रिटर्न मिलता है। इसी भरोसे पर शशि ने ऑनलाइन और नकद, दोनों तरीकों से करीब 6 करोड़ रुपये निवेश कर दिए। नवंबर 2024 तक उन्हें मुनाफा मिलता रहा, लेकिन दिसंबर 2024 के बाद भुगतान पूरी तरह बंद हो गया।
राशि लौटाने का आश्वासन… फिर गायब
शशि ने बताया कि कई बार दबाव डालने पर फरवरी 2025 में मूल रकम लौटाने का वादा किया गया, लेकिन पैसे नहीं मिले। गोरखपुर और लखनऊ में कंपनी के दफ्तरों से भी सिर्फ टालमटोल जवाब मिलते रहे। जुलाई 2025 में विश्वजीत श्रीवास्तव ने फोन पर पैसा लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन जल्द ही सभी के फोन बंद हो गए जमशेदपुर, लखनऊ और गोरखपुर में इनके दफ्तर व ज्वेलरी शोरूम भी बंद मिले।
सैकड़ों निवेशक फंसे, पुलिस जांच में जुटी
शशि का दावा है कि जमशेदपुर के सैकड़ों निवेशक भी इसी कंपनी में पैसा लगा चुके हैं और अब सभी ठगी का शिकार हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत की प्रतियां DIG, SSP और SP गोरखपुर को भी भेजी हैं। मामला बड़ा और बहु-जनपीड़ित होने के कारण पुलिस कंपनियों के दस्तावेज और गतिविधियों की जांच कर रही है।