जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन मेन गेट के पास सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एक सीएनजी टेंपो में अचानक आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई। आग लगते ही दो तेज धमाके भी हुए, जिनकी आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाकों के बाद वहां मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे और माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।
राहगीरों ने दिखाई तत्परता, समय रहते बची दर्जनों जान
यह घटना तब हुई जब टेंपो चालक पवन राय (निवासी: कीताडीह) स्टेशन से यात्रियों को लेकर निकल रहे थे। उसी वक्त कुछ राहगीरों ने टेंपो के नीचे से चिंगारी निकलते देखी और तुरंत चालक को आगाह किया। चेतावनी मिलते ही पवन राय ने वाहन को धीमा किया। लेकिन कुछ ही सेकंड में धुआँ उठने लगा और आग भड़क गई। सौभाग्य से चालक और सभी यात्री फौरन नीचे उतरकर सुरक्षित दूरी पर चले गए। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि कुछ देर की भी देरी हो जाती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
दमकल की तेज कार्रवाई, आग पर पाया काबू
आग लगते ही कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में भागते दिखाई दिए। इसी बीच टेंपो में लपटें बढ़ती रहीं और लगातार दो धमाकों से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
पुलिस और रेलवे सुरक्षा टीमें मौके पर, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही पीसीआर टीम, आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी पहुंच गए। उन्होंने पूरे क्षेत्र को सुरक्षित किया और आवागमन सामान्य कराया। पुलिस और दमकल विभाग ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान है कि टेंपो के पाइपलाइन या इंजन में तकनीकी खराबी के कारण चिंगारी निकली होगी। हालांकि, सटीक कारण जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: तौकीर उर्फ़ गोरा हत्याकांड मामले में दो नामजद आरोपी ने थाने में किया आत्मसमर्पण