
जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना क्षेत्र से आधे किलोमीटर दूर नीलडुंगरी स्थित ‘सुशीला ऑटोमोबाइल्स’ पेट्रोल पंप इन दिनों विवादों के घेरे में है. कई महीनों से बंद पड़े इस पंप को दोबारा शुरू कराने पुलिस दल सोमवार को मौके पर पहुंचा. पंप को घेरने वाले बाड़े को हटवाया भी गया, लेकिन विरोध के कारण पेट्रोल पंप चालू नहीं हो सका. स्थिति तनावपूर्ण बनी रही और जमीन मालिक ने दोबारा पंप के चारों ओर बाड़ा लगा दिया. जमीन मालिक का दावा है कि 2017 में ही जमीन का लीज समाप्त हो चुका है. अब वे उस जमीन पर खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे रि-एग्रीमेंट के पक्ष में नहीं हैं.
कड़ा रुख: जेसीबी से हटाने की चेतावनी
बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दीनकर कच्छप, जो जमीन मालिक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने कहा कि यदि 15 से 20 दिनों के भीतर पेट्रोल पंप नहीं हटाया गया तो उसे जेसीबी लगाकर हटाया जाएगा. विवाद में सुशीला ऑटोमोबाइल्स की ओर से कहा गया है कि जमीन का एग्रीमेंट 30 साल के लिए किया गया था. उनका आरोप है कि अब उन्हें उस एग्रीमेंट के अनुसार व्यवसाय नहीं करने दिया जा रहा है.
पुलिस की कार्रवाई: 107 के तहत मामला दर्ज
सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन राय ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालक के आवेदन पर पहल की गई थी. दोनों पक्षों पर 107 की कार्रवाई करते हुए मामले को एसडीओ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. दोनों पक्षों को अब अपने पक्ष में जवाब देना होगा.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला नशा मुक्ति अभियान का प्रशिक्षण