
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने की. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकना और युवा पीढ़ी को नशे से बचाना था.
किशोरों में बढ़ता नशा गंभीर चिंता का विषय
सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि आज के किशोर वर्ग में नशीले पदार्थों, खासकर दवाइयों के रूप में नशा करना एक गंभीर समस्या बन चुकी है. इसे रोकना अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए परिवार, माता-पिता और शिक्षक सभी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. बच्चों पर खास ध्यान देकर ही इस समस्या का समाधान संभव है.
महिला कर्मियों को नशा मुक्ति की शपथ
प्रशिक्षण में शामिल सभी महिला कर्मियों को नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका कुचाई सरस्वती मांझी, मायरानी महतो, पुतुल सिंह, अर्चना कुमारी, सविता रानी कुजूर समेत सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका उपस्थित रहीं.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: पेंशन राशि बढ़ाने को लेकर Socialist Unity Center of India का जोरदार प्रदर्शन