
गम्हरिया: राज्य में पेंशन राशि बढ़ाने की मांग को लेकर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (SUCI) के कार्यकर्ताओं ने गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें सभी प्रकार की पेंशन राशि पांच हजार रुपये करने और नियमित पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गई. SUCI के प्रतिनिधि विष्णु देव गिरी ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम जनता खासकर पेंशनभोगियों की हालत दयनीय कर दी है. वर्तमान में एक हजार रुपये में जीवन यापन करना असंभव है. पेंशन के नियमित भुगतान में हो रही देरी से पेंशनभोगी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. इसलिए सभी प्रकार की पेंशन राशि बढ़ाकर पांच हजार रुपये करने और समय पर भुगतान की व्यवस्था करने की मांग की गई है.
वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन लाभार्थी भी शामिल
इस प्रदर्शन में वृद्धा, विधवा तथा विकलांग पेंशन लाभार्थी भी शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल में मौसमी मित्रा, शोभा रानी, विमला देवी, चांदमणि देवी, गुरबारी पाड़या, भारती मुखी, हेमंत पांडेय, भारत लाल शर्मा, कन्हैया सिंह, शंकरी लोहार, द्रौपदी तंतुबाई, दीपा मुंदरी, रानी गोप और बिमला सिंह जैसे प्रमुख सदस्य उपस्थित थे.
क्या है समाधान?
क्या सरकार इस मांग को स्वीकार कर पायेगी?
पेंशनभोगियों के जीवन स्तर में सुधार कब होगा?
आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन वर्गों की आवाज़ को प्रशासन कब तक सुनेगा?
यह सब सवाल इस प्रदर्शन के साथ गूंज रहे हैं, जिनका जवाब इंतजार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: डायन प्रताड़ना की पीड़िता को मिला रास्ता, पद्मश्री छुटनी महतो की पहल के बाद प्रशासन हरकत में