- घर में घुसकर हमला और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर पीड़िता ने ज्ञापन सौंपा
- पीड़िता ने प्रशासन से तत्काल न्याय की अपील की
जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के परदेसी पाड़ा निवासी 58 वर्षीय पूर्णिमा देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे भाडेदार शांति देवी और उनके पुरुष मित्र बैकुण्ठ प्रसाद सिंह, बेटा राघवेन्द्र सिंह, छोटा बेटा राकेश सिंह सहित लगभग 15-20 अन्य सहयोगियों ने उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला किया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम में अनियमितताओं को लेकर 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा
घर में हमला करने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं
पूर्णिमा देवी ने बताया कि इस घटना की शिकायत सोनारी थाना में की गई, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया। सीसीटीवी फुटेज दिखाने के बाद भी पुलिस दो दिनों तक टालमटोल करती रही और अंततः कहा कि कोर्ट में केस दर्ज करें। 11 नवंबर को उन्होंने सोनारी थाना, डीएसपी सोनारी और नगर पुलिस अधीक्षक के पास ऑनलाइन आवेदन भेजा, लेकिन अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और केस उठाने की धमकी दे रहे हैं।