जमशेदपुर: एक ओर जहां जमशेदपुर पुलिस और प्रशासन दीपावली व छठ महापर्व की तैयारियों में जुटा है, वहीं दूसरी ओर कुछ उपद्रवी तत्व शहर के माहौल को बिगाड़ने में लगे हैं। सोमवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया जब दो समुदायों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई।
जानकारी के मुताबिक, ट्यूशन पढ़ने गए कुछ बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते बड़ों की लड़ाई में बदल गई। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और हालात बिगड़ गए।
![]()
बिष्टुपुर के सैलून में तोड़फोड़
आक्रोशित भीड़ ने बिष्टुपुर स्थित डीसी लाउंज सैलून में जमकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि बीच-बचाव करने पहुंचे कुछ लोगों पर हरवे-हथियार से हमला किया गया और महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।
तनाव इतना बढ़ गया कि साकची थाना गेट के पास भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह हालात काबू में किए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए साकची थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता बुलाई गई। लेकिन यहां भी कुछ देर के लिए मारपीट हो गई, जिसे पुलिस ने तुरंत शांत कराया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर शांति बहाल करने में लगी है।
स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि बच्चों की मामूली बहस को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश आखिर किसने की? क्या पुलिस इसकी सच्चाई उजागर करेगी या मामला दबा दिया जाएगा — यह देखना बाकी है।
इसे भी पढ़ें :
Ghatsila : घाटशिला विधानसभा उप चुनाव : नामांकन अधिसूचना जारी, पहले दिन चार ने खरीदा पर्चा