
झाड़ग्राम: गुरुवार सुबह झाड़ग्राम जिले के नयाग्राम थाना अंतर्गत चांदाबिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में एक बेहद भावुक कर देने वाली घटना घटी. एक 14 वर्षीय किशोरी, जिसने जहर का सेवन कर लिया था, की जान एक सिविक वॉलंटियर के त्वरित निर्णय और प्रशिक्षण की बदौलत बच गई.
जयंत महतो, जो नयाग्राम पुलिस स्टेशन में सिविक वालंटियर (CV-3472) के रूप में कार्यरत हैं, ने अपनी सतर्कता और साहस से यह साबित कर दिया कि सही समय पर लिए गए निर्णय जीवन और मृत्यु के बीच की दूरी को पाट सकते हैं.
घटना की शुरुआत तब हुई जब किशोरी की स्थिति नयाग्राम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बिगड़ गई. डॉक्टरों ने उसे तत्काल टाटानगर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही, कार में लड़की को हृदय और श्वसन तंत्र में गंभीर समस्या हुई और वह बेहोश हो गई.
परिवारवाले तुरंत उसे नजदीकी चांदाबिला पीएचसी ले गए, जहां जयंत महतो उस समय ड्यूटी पर तैनात थे.
जयंत महतो ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) देना शुरू किया. यह प्रशिक्षण उन्होंने 29 अप्रैल 2023 को खड़िकामाथानी CRPF कैंप में प्राप्त किया था.
यह कार्यक्रम सेंट जॉन एम्बुलेंस (खड़गपुर) के सहयोग और तत्कालीन SDPO कृष्ण गोपाल मीणा (IPS) की देखरेख में आयोजित किया गया था.
जयंत की प्रशिक्षण आधारित तत्परता रंग लाई. लड़की को होश आ गया. इसके बाद उन्होंने ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई और लड़की को टाटानगर के लिए रवाना किया गया.
जयंत महतो की इस मानवीय पहल के लिए रविवार को नयाग्राम पुलिस स्टेशन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उन्हें यह सम्मान गोपीबल्लभपुर SDPO परवेज सरफराज और थाना प्रभारी सुदीप घोषाल ने संयुक्त रूप से प्रदान किया.
इसे भी पढ़ें : Bihar: SIR में खुला बड़ा राज – नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के नागरिक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की कर रहे कोशिश