
झाड़ग्राम: प्री-मानसून सीजन में मच्छर जनित बीमारियों विशेष रूप से डेंगू से बचाव के उद्देश्य से झाड़ग्राम जिला पुलिस ने एक व्यापक जनसंपर्क एवं जनजागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की है. सोमवार को गोपीबल्लभपुर पुलिस स्टेशन के तत्वावधान में ‘सहाय’ कार्यक्रम के तहत मार्केट कॉम्प्लेक्स परिसर में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुलिस ने क्षेत्र के 50 जरूरतमंद परिवारों को मच्छरदानी वितरित की, ताकि वे मच्छरों से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रह सकें. इसके अतिरिक्त 30 वैन चालकों को रेनकोट प्रदान किए गए ताकि बरसात के मौसम में वे अपने कार्यों को बिना किसी व्यवधान के पूरा कर सकें.
जागरूकता से जुड़ा जनसंपर्क
गोपीबल्लभपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परवेज सरफराज ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल स्वास्थ्य सुरक्षा तक सीमित नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य पुलिस-जनता के बीच विश्वास का पुल बनाना भी था. उन्होंने कहा कि झाड़ग्राम जिला पुलिस की यह पहल अन्य थाना क्षेत्रों में भी लागू की जाएगी, ताकि बरसात के मौसम में डेंगू का प्रसार रोका जा सके और लोग सजग रहें. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस संवेदनशील पहल की खुले दिल से सराहना की. क्षेत्र में पुलिस की छवि केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं रही, बल्कि वह अब सामाजिक सहयोगी और रक्षक के रूप में उभर रही है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: डायन प्रताड़ना की पीड़िता को मिला रास्ता, पद्मश्री छुटनी महतो की पहल के बाद प्रशासन हरकत में