रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड मंत्रालय स्थित सभागार में नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। समारोह में झारखंड पर्यटन विभाग और झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (JTDC) का नया लोगो, वेबसाइट और सांस्कृतिक दल प्रबंधन प्रणाली एप भी लॉन्च किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नवनियुक्त अभ्यर्थी मौजूद थे।
![]()
मुख्यमंत्री ने नियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे अब सरकार का अभिन्न हिस्सा हैं और उनसे ईमानदारी व कुशलता से काम करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “राज्य का लक्ष्य समग्र विकास है और यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने JTDC का नया लोगो, वेबसाइट और एप लॉन्च करते हुए कहा कि यह राज्य की सांस्कृतिक पहचान और पर्यटन को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम है। उनके मुताबिक, इससे झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन स्थलों को देश-दुनिया में बेहतर पहचान मिलेगी।
इसे भी पढ़ें :