
रांची: मौसम विज्ञान केंद्र, रांची ने आगामी 26 जुलाई तक झारखंड के विभिन्न हिस्सों में हल्की से लेकर भारी और अति भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तेज गर्जन, आकाशीय बिजली और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इससे जनजीवन के साथ-साथ खेती पर भी असर पड़ने की आशंका है.
22 जुलाई: सामान्य से मध्यम बारिश के आसार
22 जुलाई को झारखंड के अधिकांश जिलों में सामान्य से मध्यम वर्षा हो सकती है. मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, जिससे अगले दो दिन और अधिक सक्रिय रहेंगे.
23 और 24 जुलाई को भारी वर्षा का रेड अलर्ट
23 जुलाई को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव के कारण राज्य के उत्तर-पूर्वी और मध्य भागों में मौसम अत्यधिक सक्रिय रहेगा. इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है.
24 जुलाई को पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. अन्य जिलों में भी भारी बारिश होने के आसार हैं.
25 और 26 जुलाई को हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी
मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा जारी रह सकती है. लोगों को सतर्क रहने और मौसम की अद्यतन जानकारी पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें :
Jharkhand: शिक्षक की मार से छात्र का कान फटा, पिता ने थाने में दी शिकायत, DGP व मुख्यमंत्री को भी भेजा पत्र